कोई देना सहारा दे

कोई देना सहारा दे हमें तेरा सहारा है
दुनिया में सिवा तेरे नहीं कोई हमारा है

तेरे नाम पर जीना है तेरे नाम पर मरना है
मेरा रोम रोम बाबा सब कुछ ही तुम्हारा है
कोई देना सहारा दे हारे का सहारा है

है दुनिया में लाखों ही पर मांगता हूं तुमसे
जैसा भी यह पाठक है बस लाल तुम्हारा है
कोई देना सहारा दे हारे का सहारा है

मेरे जीवन की नैया तेरे हवाले हैं
तूफान है बहुत भारी बड़ी दूर किनारा है
कोई देना सहारा दे हारे का सहारा

स्वर- निशांत भागवत पाठक (भजन गायक)
download bhajan lyrics (816 downloads)