खाटू वाला सांवरियां करता है जादू गरियाँ

खाटू वाला सांवरियां करता है जादू गरियाँ सच मानिए
रखता है हर किसी के किस्मत की चाभी
ऐसा जादू दिखलाए कोई कुछ समज न पाए
सच मानो रोते हुए की इसने पल में है मौज लगा दी

है अलग अंदाज उसका है अलग मेरा संवारा
है करोड़ो देवा पर है अलग मेरा संवारा
खाटू वाले जैसा दानी दूसरा कोई नही
शीश देदे दान में है दूसरा है कोई नही
बाबा ये खाटू वाला जादू गर है मतवाला
हारने वाले को है जीत दिला दी

वानो की शक्ति सभी ने महाभारत में देखली
युवा अवस्था में तुम्हारी ताकत सब ने देख ली
एक वान से पता पता पीपल का था भेद ना
चाहते थे कृष्ण जी ताकत तुम्हारी देखना
शक्ति तुमने दिखलाई भुधि सब की चकराई
पैरो के नीचे से धरती हिला दी

द्वापर से कलयुग का लक मेरे संवारे की धूम है
सब दीवाने संवारे के संवारे की धूम है
केहता है सुख देव सब से इस की चोखठ चूम लो
भिखरी है खाटू नगर में दया की दोलत तुम चूम लो
आओ खाटू में आओ बाबा के रंग रंग जाओ
मोर छड़ी बाबा ने अपनी घुमा दी
download bhajan lyrics (467 downloads)