राह निहारे भक्त तुम्हारे कर जोडे

जय जय शंकरा, जय जय शंकरा ,

राह निहारे भक्त तुम्हारे कर जोडे तेरे द्वार,
आजा महाकाल आजा, उज्जैन नगरी के राजा,
हाथ में डमरू शंख विशाला, भोले नाथ का रूप निराला,
डम डम बाज रहा डमरू, भोले नाथ का बाजा ,
आजा महाकाल आजा, उज्जैन नगरी के राजा,

लाई है तकदीर मुझे, तेरे ही दर पर,
न भटकेगे न जाऐगे , किसी और के दर पर
जय महाकाल जय महाकाल जय जय महाकाल
जय महाकाल जय महाकाल जय जय महाकाल
लाई है तकदीर मुझे, तेरे ही दर पर
न भटकेगे न जाऐगे , किसी और के दर पर
दर्शन को तेरे आये है , हम तेरे ही घर पर ,
आजा महाकाल आजा, उज्जैन नगरी के राजा

तू त्रिलोकी तू अविनाशी, तू भोला भंडारी,
तू कैलाशी तू बिषधारी , बाघम्बर त्रिपुरारी,
जय महाकाल जय महाकाल जय जय महाकाल,
जय महाकाल जय महाकाल जय जय महाकाल
तू त्रिलोकी तू अविनाशी, तू भोला भंडारी
तू कैलाशी तू बिषधारी, बाघम्बर त्रिपुरारी
तुम हो कालो के भी काल, उज्जैन नगरी के राजा,
आजा महाकाल आजा, उज्जैन नगरी के राजा ,

रूप तेरा रौद्र है, तू भस्म को ओडे हुये,
तू काल का है देवता, तू नाचे तो ये जग हिले,
तू नाचे तो ये जग हिले, तू नाचे तो ये जग हिले,
आरंभ तू और अंत तू, तू दुनिया का आधार है
तू दुनिया का आधार है ,
तू जिसपे हो प्रसन्न मानो उसका उधार हैंं,
श्रेणी
download bhajan lyrics (360 downloads)