बाबा मेरा काम करोगे क्या

बाबा मेरा काम करोगे बोलो क्या लोगे,
सिर पर हाथ दरो गये बोलो क्या लोगे,
छोटी सी है नाव मेरी बाबा जी इसको पार करो गये,
बोलो क्या लोगे,

जीवन चार दिन का है तुम्हारा साथ क्या मंग्ये
बड़ी छोटी सी जिंदगानी तुम्हारा हाथ क्या मांगे
लम्बी उम्र जो दोगे बोलो क्या लोगे,
सिर पर हाथ दरो गये बोलो क्या लोगे

मेरी नैया पुराणी है मुझे उस पार जाना है,
बड़ा कमजोर हु बाबा तुम्हे माजी बनाना है,
सबको पार करो गये बोलो क्या लोगे,
बाबा मेरा काम करोगे....

हजारो गम छुपये है लाखो बार रोये है
मगर अफ़सोस बनवारी मेरे सरकार सोये है
दिल की बात सुनो गये बोलो क्या लोगे
बाबा मेरा काम करोगे......


भजन गायक
अमित बंसल
मोबाईल नंबर ’९४६२१७१९५० ९७८३०६४०६०
हनुमानगढ़ राजस्थान
download bhajan lyrics (911 downloads)