अंजनी का लाला से

लाल लंगोटा हाथ में सोटा रूप निराला से
जो मेहंदीपुर में बैठाया वो अंजनी का लाला से

वो सब के दुःख ने बांटे और कर दे वारे न्यारे
दीन दयालु बाबा मेरे हारे के सहारे
जो मेहंदीपुर के धाम गया वो किस्मत वाला से
जो मेहंदीपुर में बैठाया वो अंजनी का लाला से

केसरी नंदी दुःख भय बंजन मेरे दुखड़े दूर करो
खाली पड़े से बाबा मेरी झोली खुशिया से भरो
आधी रात में डर लागे मेरी जान ग्वाला से
जो मेहंदीपुर में बैठाया वो अंजनी का लाला से

इस उतम छोकर की बाला जी किस्मत मारी से
लाडली बेटी प्रियंका तेरी भजन सुना रही से
जो दिल से तेरे भजन लिखे पलवल वाला से
जो मेहंदीपुर में बैठाया वो अंजनी का लाला से
download bhajan lyrics (465 downloads)