आओ झूम झूम नाचे और गायें

आओ झूम झूम नाचे और गायें
जन्मदिन आ गया
आओ मिलकर के खुशियां मनाये
जन्मदिन आ गया
आ गया आ गया
आओ झूम झूम नाचे .............

मोरवीनंदन जनम लियो है
कलयुग में अवतार भयो है
सारे भगतों के मन हर्षाये
जन्मदिन आ गया
आओ झूम झूम नाचे .............

घर घर बांटो खूब मिठाई
एक दूजे को देते बधाई
सब मंगल गीत सुनाये
जन्मदिन आ गया
आओ झूम झूम नाचे .............


श्याम दासी का सुनलो कहना
शरण श्याम की अद्भुत गहना
झट नैया ये पार लगाये
जन्मदिन आ गया
आओ झूम झूम नाचे ........
download bhajan lyrics (521 downloads)