मुझे पता चला है माँ आज याहा आएगी

मुझे पता चला है माँ आज याहा आएगी
चांदी सोना हीरे मोती धन बरसायेगी,
मुझे पता चला है माँ आज याहा आएगी

सब भगतो को बोल के रखना दरवाजो को खोल के रखना
वैष्णो धाम से वैष्णो माता चल के आएगी
मुझे पता चला है माँ आज याहा आएगी

माँ के चरणों में झुक जाना
दिल का सारा हाल सुनाना,
बेटो की अटकी नैया को पार लगाये गी,
मुझे पता चला है माँ आज याहा आएगी,

खुशियों से घर भर जायेगा,
जो चाहे गा वो पायेगा रेहमत भरा खजाना मैया आज लुटायेगी
मुझे पता चला है माँ आज याहा आएगी

जिस के कर्म रहेगे जैसे फल देगी उसको माँ वैसे
हर्ष कहे भगतो का सचा न्याय चुकाएगी
मुझे पता चला है माँ आज याहा आएगी
download bhajan lyrics (606 downloads)