तेरे दर का बनू सेवादार

तेरे दर का बनू सेवादार
हे घजानन्द दो चरणों का प्यार

सुंदर तेरी चार बुजाये सारे जग का कष्ट मिटाए
मेरा भी करदो पार
तेरे दर का बनू सेवादार
हे घजानन्द दो चरणों का प्यार

आँखों से बरसे ममता तिहारे
किरपा चाहे दुनिया सारी
तेरी पूजा करे संसार
तेरे दर का बनू सेवादार
हे घजानन्द दो चरणों का प्यार

किस्मत से मिले नोकर तेरे चाहे बत्रा भी चाकरी तेरी
है हवाले तेरे परिवार
तेरे दर का बनू सेवादार
हे घजानन्द दो चरणों का प्यार
श्रेणी
download bhajan lyrics (426 downloads)