गाड़ी चलती है जीवन की

गाड़ी चलती है जीवन की
मैया तेरे भरोसे पे ……….
रहती कमी नही अनधन की
मैया तेरे भरोसे पे ………...

मात पिता ही तुमको माना , मैं हो गया मैया तेरा दीवाना
बदले किस्मत सेबक जन की
मैया तेरे भरोसे पे
गाड़ी चलती है जीवन की ……..

जब से तेरा नाम लिया है , सब कुछ तुम पे छोड़ दिया है
मस्ती अजब मिली तन मन की
मैया तेरे भरोसे पे
गाड़ी चलती है जीवन की ……...

जो श्रद्धा से निशदिन ध्यावे , वरदाती वर तुझसे पावे
बदले किस्मत सेवक जन की
मैया तेरे भरोसे पे
गाड़ी चलती है जीवन की ………..

सारे जगत की तू महामाई , हरीश ने मैया तेरी महिमा गाई
लागी लगन तेरे भूलन की
मैया तेरे भरोसे पे
गाड़ी चलती है जीवन की ………...
download bhajan lyrics (633 downloads)