मेरा भोला है भंडारी जटाधारी

मेरा भोला है भंडारी जटाधारी अमली ,
जटाधारी अमली बडा ही भारी अमली

कहा रहे मेरा बैलनाथ और कहा रहे गणेश ,कहा रहे मेरा भोले शंकर
लम्बे - लम्बे केश उन्हा दा जोगिया वाला भेश
मेरा  भोला है भंडारी जटाधारी अमली

जंगल  रहे मेरा बैलनाथ और मन्दिर रहे गणेश केलाशो  में    भोले शंकर
लम्बे -लंबे केश जिना दा जोगिया वाला भेश ,
मेरा भोला है भंडारी जटाधारी अमली

क्या पिए मेरे बैलनाथ और क्या पिए गणेश क्या पिए मेरे भोले शंकर ,
लम्बे - लम्बे केश उन्हा दा जोगिया वाला भेश
मेरा भोला है भंडारी जटाधारी अमली

पानी पिएं मेरे बैलनाथ ओर दुध पिए गणेश  ,
भांग  पिए मेरे भोले शंकर
लम्बे - लंबे केश उन्हा दा जोगिया वाला भेश
मेरा भोला है भंडारी जटाधारी अमली,

क्या खाएं मेरे बैलनाथ और क्या खाएं गणेश ,
क्या खाएं मेरे भोले शंकर लम्बे - लंबे केश
मेरा  भोला है भंडारी जटाधारी अमली

घास खाएं मेरे बैलनाथ और लड्डू खाएं गणेश , फल खाएं मेरे भोले शंकर
लम्बे - लंबे केश उन्हा दा जोगिया वाला भेश ,
मेरा  भोला है भंडारी जटाधारी अमली
मेरा भोला है भंडारी जटाधारी अमली ,
जटाधारी अमली बडा भारी अमली
श्रेणी
download bhajan lyrics (632 downloads)