बरसाने वाली से इक फ़ोन करा देंगे

संवारे पट वा दे  पट वा दे  अब तो मेरा काम
दिखाए नखरे क्यों इतने सुबहो शाम
अगर कहो तो उपर से भी जोर लगा देंगे,
बरसाने वाली से इक फ़ोन करा देंगे,

ऐसे वैसे न हम दीवाने है
थोड़े मोड़े तो हम सयाने है
है पोहंच अपनी तो उपर तक ये जान कर भी तू क्यों न माने है,
करले भरोसा वरना साबित कर के दिखा दे गे
बरसाने वाली से इक फ़ोन करा देंगे,

माना की ये दुनिया तुम्हारी है
तू ही तो सबका पालनहारी है
फिर तू रेहता जिस के बस में वो
और कोई न राधे प्यारी है,
राधे रानी को हम सारी बात बता देंगे
बरसाने वाली से इक फ़ोन करा देंगे,

चाहे नोकर से चाहे मालिक से
काम जब होता न गुजारिश से
सोनू केहता है रीत दुनिया की
काम वो हो जाता सिफारिश से
तुमसे काम कराने की नई रीत चला देंगे,
बरसाने वाली से इक फ़ोन करा देंगे,
श्रेणी
download bhajan lyrics (705 downloads)