इस भूमि को नमन करो

माटी पुकारे तुझे अवध पुकारे
आजा रे भगतो आजा रे
सिया राम जी के आशीष पाने आजा रे भगतो आजा रे

आओ भगतो तुम्हे सुनाये कथा सिया वर राम की
इस भूमि को नमन करो ये भूमि अयोध्या धाम की

तपो भूमि ऋषि मुनियों की,
दसरथ के संस्कारों की
लिखी है गाथा इस भूमि पर चारो राज कुमारो की
राम की शक्ति से टूटी दीवारे अत्याचारों की
श्री राम ने मिटा दी शंका रावन के अभिमान की
इस भूमि को नमन करो ये भूमि अयोध्या धाम की

देहल उठे दिल दानवो के बानो की टंकारो से
भारत भूमि मुक्त करवाई आतंकी गदारो से
धर्म गुरु सब मोहित हो गए राम के विचारो से
श्री राम ने रक्षा की हर मानव के समान की
इस भूमि को नमन करो ये भूमि अयोध्या धाम की

जहां बना है राम का मंदिर पावन धाम है मुक्ति का
चडा रंग अब दीवानों पर प्रभु राम की भगती का
श्री राम के जैकारो से मिलता है बल शान्ति का
वेगारी सब देवता गाये आरती श्री राम की
इस भूमि को नमन करो ये भूमि अयोध्या धाम की
श्रेणी
download bhajan lyrics (695 downloads)