मेरा नमस्कार स्वीकार करो


मेरा नमस्कार स्वीकार करो, ऐ चिंतापुरनी माँ
*यह भेंट मेरी स्वीकार करो, ऐ चिंतापुरनी माँ*,
मेरा नमस्कार स्वीकार करो, ऐ चिंतापुरनी माँ ll

दुःख दरिद्र, दूर भगाओ, "कष्ट हरो माँ मेरे" l
सारी दुनियाँ, छोड़ के दाती, "द्वार पड़ा मैं तेरे" ll
*अब मेरा भी उद्दार करो, ऐ चिंतापुरनी माँ*,
मेरा नमस्कार स्वीकार करो, ऐ चिंतापुरनी माँ ll

मात पिता गुरु, पीर तुम्ही हो, ''तुम्ही सखा हमारी'' l
सब बहनों में, सब से छोटी, ''सब बहनों की प्यारी'' ll
*मुझ को भी भव से पार करो, ऐ चिंतापुरनी माँ*,
मेरा नमस्कार स्वीकार करो, ऐ चिंतापुरनी माँ ll

जो भी सच्चे, मन से मैया, ''तेरी शरण में आया'' l
माही दास के, जैसे तुमने, ''उसको पार लगाया'' ll
*माँ मुझ पे भी उपकार करो, ऐ चिंतापुरनी माँ*,
मेरा नमस्कार स्वीकार करो, ऐ चिंतापुरनी माँ ll

संदीप की तुम, सुनती हो माँ, ''मेरी भी सुन लो माता'' l
बस तेरी, हाज़री भरते हैं, ''हमे और नहीं कुछ आता'' ll
*अब सुखी मेरा संसार करो, ऐ चिंतापुरनी माँ*,
मेरा नमस्कार स्वीकार करो, ऐ चिंतापुरनी माँ ll

अपलोडर- अनिलरामूर्तिभोपाल
download bhajan lyrics (690 downloads)