दर्दी खड्यो पुकारे बाबा क्या मैं बार लगाई ओ

दर्दी खड्यो पुकारे बाबा क्या मैं बार लगाई ओ
देर कराया न काज सरेलो भाये न समाई ओ,
दर्दी खड्यो पुकारे क्या मैं बार लगाई ओ

दुःख हरता थे पालनकरता वेद पुराण बतावे है,
थारी महिमा का जय कारा दुनिया सारी गावे है
म्हारी बरियाँ क्या मैं अटकेया मत न लाज गवावे हो
दर्दी खड्यो पुकारे बाबा क्या मैं बार लगाई ओ

थे ही माँ का मात पिता हो में था काटा टाबरियां श्याम
छोटा मोटा मैं भी थारे चरना का चकरियां श्याम
सीधी सी कोई सेवा था की
म्हाने भी बत्लावो,
दर्दी खड्यो पुकारे बाबा क्या मैं बार लगाई ओ


बेकुंठा का वासी संवारा थे दुःख ने काई जानो गा,
म्हारे सागे रेहलेयो गा तो माँ की पीड पहचाने गा,
इक इक पल गिन गिन कर काटा मत कर लोक हसाई
दर्दी खड्यो पुकारे बाबा क्या मैं बार लगाई ओ

ई भरमाई दुनिया माई दूजा ना ही ठिकानों है,
चोकस से सुन ली जियो स्वामी थारे ही अपनानो है
नीले का असवार श्याम जी इक झलक दिखलाई ओ
दर्दी खड्यो पुकारे बाबा क्या मैं बार लगाई ओ
श्रेणी
download bhajan lyrics (591 downloads)