कलयुग के अवतारी हमें तेरा सहारा है

कलयुग के अवतारी हमें तेरा सहारा है
अपना ले या ठुकरा दे क्या ज़ोर हमारा है
कलयुग के अवतारी ...........

जब जब सकत आया बाबा तू बना साथी
तू इसीलिए प्यारे हारे का सहारा है
कलयुग के अवतारी ...........

कलयुग के अवतारी एक बार दया कर दो
पल भर मेंचमक जाए मेरा भाग्य सितारा है
कलयुग के अवतारी ...........

दिल के गुलदस्ते में भावना के फूल खिले
कहे किशन कबूल करो उपहार हमारा है
कलयुग के अवतारी ...........
download bhajan lyrics (654 downloads)