तू है जग का रचना कार

तू है जग का रचना कार तू है सब का पालनहार,
तू ही करता है संगार जग में तेरी जय जय कार,
ये संसार तेरी सरकार इस संसार में तेरी सरकार,
तू है जग का रचना कार तू है सब का पालनहार,

तेरे सूरज चाँद से जग परकाश वां बना,
तेरी उर्जा पा कर प्रभु प्राणी उर्जा वान  बना,
भगवान तू सब का है आधार लेते जग पाया अपार
करता सब का बेडा पार जग में तेरी जय जय कार
ये संसार तेरी सरकार इस संसार में तेरी सरकार,
तू है जग का रचना कार तू है सब का पालनहार,

शीती जल पावक गगन समीर पंच तत्त्व रचना में लाया,
प्रकृति की शुषम ततव् को इन्द्रियों से वोद कराया,
भगवान् तेरा कं कं में संचान तुझसे जग है अलाह्न्कार
करता सब का बेडा पार जग में तेरी जय जय कार ,
ये संसार तेरी सरकार इस संसार में तेरी सरकार,
तू है जग का रचना कार तू है सब का पालनहार,

सत्ये अस्त के कर्म भाव के देवता नव में भेद कराया
जीव् रहस्य का भोद कराने गीता वेद कुरान रचया,
भगवान तेरी गजब की है  ससकार,तुजसे सब कुछ है साकार,
करता सब का बेडा पार जग में तेरी जय जय कार,
ये संसार तेरी सरकार इस संसार में तेरी सरकार,
तू है जग का रचना कार तू है सब का पालनहार,
श्रेणी
download bhajan lyrics (634 downloads)