सारी दुनिया है दीवानी राधा रानी आप की

सारी दुनिया है दीवानी राधा रानी आप की,
कौन है जिसपर नहीं है मेहरवानी आप की,
सारी दुनिया है दीवानी राधा रानी आप की,

सारा जहां है इक चमन और इस चमन के फूल हम,
इन सभी फूलो में श्यामा अब निशानी आप की,
सारी दुनिया है दीवानी राधा रानी आप की,

जैसे गंगा और यमुना की धरा बेहती भूमि पर,
वैसे ही बेहती है ममता राधा रानी आप की,
सारी दुनिया है दीवानी राधा रानी आप की,

तन भी तेरा मन भी तेरा मेरा क्या है लाड़ली,
तेरा तुझको सौंप ती हु यह निशानी आप की  
सारी दुनिया है दीवानी राधा रानी आप की,

उम्र भर गाता रहु मैं महिमा राधे आप की,
अपने चारणो में ही रखना मेहरबानी आप की,
सारी दुनिया है दीवानी राधा रानी आप की,

श्रेणी
download bhajan lyrics (1507 downloads)