आना जरुर अम्बे रानी फूलो मे चलकर आना

आना जरुर अम्बे रानी फूलो मे चलकर आना

जिस घर मे मैया रिद्वि नही है सिद्वि नही है
उस घर आना भवानी माँ गणपति बनकर

जिस घर मे मैया अन्न नही है अन्न नही है मैया धन नही है
उस घर आना भवानी माँ लक्ष्मी बनकर

जिस घर मै मैयाप्यार नही है प्यार नही है मैया प्रेम नही है
उस घर आना भवानी माँ पांडव बनकर

जिस घर मे मैया विध्या नही है विध्या नही है मैया बुद्वि नही है उसघर आना भवानी माँ सरस्वती बनकर

जिस घर मे मैया शक्ति नही है शक्ति नही है मैया भक्ती नही है उस घर आना भवानी माँ हनुमत बनकर
download bhajan lyrics (399 downloads)