माँ तेरे लाडलेया तेरे बिना नहीं रहना

माँ तेरे लाडलेया तेरे बिना नहीं रहना ,
जदो बुलाइये जिथे बुलाइये तनु आना पैना
माँ तेरे लाडलेया तेरे बिना नहीं रहना ,

अष्ट बुझावा वालिये तनु अठे पेअर ध्याइये,
नाम तेरे दी गंगा दे विच जी करदा दुभ जाइये,
तेरी रजा दे विच रह के माँ हस के दुःख सुख सेहना,
माँ तेरे लाडलेया तेरे बिना नहीं रहना ,

तू ममता दी तान के चुनी लखा लाल लकोये,
मिटी अंदर रूल गये माँ जो तेथो बे मुख होये,
तू हा साडी असि हा तेरे तू सुन्ना असि कहना,
माँ तेरे लाडलेया तेरे बिना नहीं रहना ,

अपने बच्या कोलो माँ तू कदे न होवी गुसे,
सारी दुनिया रूस जावे पर तेरा प्यार न रुसे,
सेहना नहीं निर्दोष मैया जी तेरा रश रश बहना ,
माँ तेरे लाडलेया तेरे बिना नहीं रहना ,
download bhajan lyrics (54 downloads)