तकदीर से मिला है दरबार ये तुम्हारा

तर्ज:- है सात सुख दुनिया में

तकदीर से मिला है दरबार ये तुम्हारा
कोई ना साथी सच्चा तेरे सिवा हमारा


देख ली दुनिया ये सारी और देखी दुनियादारी
वफा अपनों की भी देखी देखी यारों की भी यारी
जब नांव मेरी डुबी ना था कोई सहारा
तकदीर से मिला है........


यहां सब स्वार्थ में जिते लहु अपनों का है पीते
देखते फिरते हैं मौका मिला मौका दिया धोखा
तुमको सुनाए बाबा ये हाल ए दिल हमारा
तकदीर से मिला है........


परख कर सब रिश्तेदारी बात समझा रोडा सारी
कोई ना अपना हितकारी श्याम मोहन औ गिरधारी
तेरी कृपा से चलता परिवार ये हमारा
तकदीर से मिला है दरबार


जय श्री श्याम
पवन रोडा
सरदारशहर
सम्पर्क:-9772550050
download bhajan lyrics (713 downloads)