जो न करे लकीर हाथ की

जो न करे लकीर हाथ की सोइ करे फ़कीर,
इन फकीरो की मौज बदल दे बन्दे की तकदीर,
जो न करे लकीर हाथ की सोइ करे फ़कीर,

जो ज्योतिष विज्ञान करे न वैद भी जिस की हामी भरे न,
वो सब कर दे नजरे फ़कीर
इन फकीरो की मौज बदल दे बन्दे की तकदीर,
जो न करे लकीर हाथ की सोइ करे फ़कीर,

इन फकीरो की खेल निराले,
समज सके न इनको दुनिया वाले,
आँखों में वसी है इनके खुदाई तस्वीर,
इन फकीरो की मौज बदल दे बन्दे की तकदीर,
जो न करे लकीर हाथ की सोइ करे फ़कीर,

जग से जुदा ही  इनका विचार है,
रब ही है बंदगी रब ही यार है,
बाँध सके न इनको जंजीर,
इन फकीरो की मौज बदल दे बन्दे की तकदीर,
जो न करे लकीर हाथ की सोइ करे फ़कीर,

परख इनकी कभी न कीजिये,
मधुप फकीरो का कहा मान लीजिये,
महफ़िल फकीरो की बेनजी  
इन फकीरो की मौज बदल दे बन्दे की तकदीर,
जो न करे लकीर हाथ की सोइ करे फ़कीर,
download bhajan lyrics (690 downloads)