कुछ करदो ऐसा श्याम के तेरा हो जाऊ

कुछ करदो ऐसा श्याम के तेरा हो जाऊ,
मेरे खाटू वाले श्याम मैं तेरा हो जाऊ,
ये भूल के दुनिया तमाम मैं तेरा हो जाऊ,

अब तू ही अब तू ही मेरी तो ख़ुशी,
बिन तेरे कुछ भी नहीं मेरी ये जिंदगी ,
हर सांस लिखी तेरे नाम मैं तेरा हो जाऊ,
मेरे खाटू वाले श्याम मैं तेरा हो जाऊ,

तेरे जैसा कोई दूजा सहारा नहीं हो सकता,
बिन तेरे मेरा अब तो गुजरा नहीं हो सकता,
मैंने तुझको लिया पहचान करदे अब तो एहसान मैं तेरा हो जाऊ,
मेरे खाटू वाले श्याम मैं तेरा हो जाऊ,

हर लम्हा तेरी ही और दिल खींच के मुझको लाता,
अब तेरे सिवा नजरो को कोई और नजर नहीं आता,
ये दिल धड़कन ये और जान सब कुछ तेरा है श्याम,मैं तेरा हो जाऊ,
मेरे खाटू वाले श्याम मैं तेरा हो जाऊ,

मंजूर भी बिलकुल नहीं मुझे तेरा मेरा फेंसला ,
बा उम्र रहुगा खाटू में कर लिया है मैंने फेंसला,
सतेंदर अनिल का मुकाम खाटू का ये प्यारा धाम मैं तेरा हो जाऊ,
मेरे खाटू वाले श्याम मैं तेरा हो जाऊ,
download bhajan lyrics (730 downloads)