जीवन है तेरे हवाले मुरलिया वाले

जीवन है तेरे हवाले, मुरलिया वाले
प्यारे मुरलिया वाले, बांके मुरलिया वाले
जीवन है तेरे हवाले...

हम तो कठपुतली तेरे हाथ की
तेरे हाथ की, तेरे हाथ की,
चाहे तू जैसे नचाले, मुरलिया वाले
जीवन है तेरे हवाले...

हम तो हैं मुरली तेरे हाथ की
तेरे हाथ की, तेरे हाथ की,
चाहे तू जैसे बजाले, मुरलिया वाले
जीवन है तेरे हवाले...

मेरे अपने हुए हैं बेगाने
अब तू ही अपनाले, मुरलिया वाले
जीवन है तेरे हवाले...

हम दीवाने सब तेरे मोहन,
अब तो गले लगाले, मुरलिया वाले
जीवन है तेरे हवाले...

हम तो हैं दासी तेरे चरणों की
तेरे चरणों की, तेरे चरणों की,
अब तो चरणों में बसाले, मुरलिया वाले
जीवन है तेरे हवाले...

अपने चरण का दास बनाले,
अपने चरण का, अपने चरण का
वृंदावन में बसाले, मुरलिया वाले
जीवन है तेरे हवाले...

श्रेणी
download bhajan lyrics (4169 downloads)