बड़ी किस्मत वाले फूल है ये जो बाला जी को सजाते है

बड़ी किस्मत वाले फूल है ये जो बाला जी को सजाते है,
इन भगतो का भी कया कहना जो दर पे नचते गाते है,
बड़ी किस्मत वाले फूल है ये जो बाला जी को सजाते है

इन फूलो ने कैसा प्यार किया मेरे बाबा का शृंगार,
कुछ हार बने है बाबा के कुछ चरणों में मुस्काते है,
बड़ी किस्मत वाले फूल है ये जो बाला जी को सजाते है

इन दीवानो का डंग देखो रंगे बाला जी के रंग देखो,
ये भगत है पागल बाबा के बस बाबा को ही चाहते है,
बड़ी किस्मत वाले फूल है ये जो बाला जी को सजाते है

बाबा के दर जो नाच लेगा वो ख़ालियाँ झोली भर लेगा,
जो दर पे शीश जुकाते है वो सारी खुशिया पाते है,
बड़ी किस्मत वाले फूल है ये जो बाला जी को सजाते है

फूलो की तरह मुस्काएगे बाबा को अपने रिजाएगे,
है वो तो रंगीले राज मेहर जो बाबा के रंग जाते है,
बड़ी किस्मत वाले फूल है ये जो बाला जी को सजाते है
download bhajan lyrics (736 downloads)