हो गये बस हो गये माँ हम तेरे दीवाने

हो गये बस हो गये माँ हम तेरे दीवाने,
दीवाने हम कैसे हुए है मैं जानू या तू जाने,
हो गये बस हो गये माँ हम तेरे दीवाने,

पहली बार तुझे जब देखा मैंने मन में ठाना,
झूठे जग को छोड़ बनु गा मैं तेरा दीवाना ,
तेरे नाम की ज्योत अपने दिल में लगा जगाने,
हो गये बस हो गये माँ हम तेरे दीवाने,

मैं था पत बुला रही तूने राह दिखाई,
वियावान जंगल में आंबे तू कन्या बन आई,
तेरे दर्शन पा कर हो माता खुद को लगाना भुलाने,
हो गये बस हो गये माँ हम तेरे दीवाने,

दर दर भटका कई वर्षो तक इस जग ने ठुकराया ,
जोगी जैसे लाल जीत को माँ तूने अपनाया,
तेरी महिमा समजी है जब से जग को लगा सुनाने,
हो गये बस हो गये माँ हम तेरे दीवाने,
download bhajan lyrics (723 downloads)