तेरे दर पे है माँ है जुका मेरा सिर

तेरे दर पे है माँ है जुका मेरा सिर,
तेरे चरणों का पारस जो जु जाए गा,

बाह जिसकी भवानी ली तूने पकड़,
वो कभी भी कही भी नहीं हारता,
तूने कर दी माँ जिसपे मेहर की नजर,
उसे दुनिया में कोई नहीं ताल ता,
तेरे दर पे है माँ है जुका मेरा सिर,

तेरी किरपा से माँ चाँद तारे बने,
तेरी रेहमत से है ये जमीन आसमान,
तेरी ममता की छाओ में दुनिया पल्ले,
करदे मुझे माँ थोड़ी मेहरबानियां,
तेरे दर पे है माँ है जुका मेरा सिर,
download bhajan lyrics (694 downloads)