मेरे बाबा भोले नाथ सब देवो में देव निराले

मेरे बाबा भोले नाथ सब देवो में देव निराले,

अंग पे राख जमा ली और जटा से बेहवे गंगा,
लगा समादि बैठ गये और माथे सोहे चंदा,
देखो गले में जुल रहे कैसे नाग ये काले काले,
मेरे बाबा भोले नाथ सब देवो में देव निराले,

हुआ समंदर मंथन उसमे अमिरत ज़हर निकला,
देख देव सब गबराये बाबा पी गये विष का प्याला,
तब से नील कंठ हुआ नाम ये है भगतो के रखवाले,
मेरे बाबा भोले नाथ सब देवो में देव निराले,

शिव के जैसा देव नहीं है दुनिया में माँ दूजा,
दानव देव सभी करते है शिव भोले की पूजा,
ये है दानी देव महान इनसे जो चाहो वर पा ले,
मेरे बाबा भोले नाथ सब देवो में देव निराले,

अरे गंगा जी में गोते लगा के कंधे कावड़ उठा ले.
शिव भक्ति से खुल जावन गे तेरे बंद किस्मत के ताले,
करले सुमिरन सुबहो शाम सोनू बम बम बम गा ले,
मेरे बाबा भोले नाथ सब देवो में देव निराले,
श्रेणी
download bhajan lyrics (625 downloads)