हाय रे मेरे प्रियतम मोहना

हाय रे मेरे प्रियतम मोहना, तुझ बिन कहाँ सुख पायें,
हाय रे मेरे प्रियतम मोहना, तुझ बिन कहाँ सुख पायें,
हाय रे मेरे प्रियतम मोहना,

तेरी वंशी अंखियाँ नम करे, राधा के मन पर सितम करे,
तेरी वंशी अंखियाँ नम करे, राधा के मन पर सितम करे,
मन तूँही, आ बहला दे, हम कैसे बहलायें।

हाय रे मेरे प्रियतम मोहना, तुझ बिन कहाँ सुख पायें,
हाय रे मेरे प्रियतम मोहना,

सुनके मुरली बेज़ार दिल, मिलने को है बेकरार दिल,
सुनके मुरली बेज़ार दिल, मिलने को है बेकरार दिल,
बस रोये, न पल सोये, हम क्या क्या बतलायें,

हाय रे मेरे प्रियतम मोहना, तुझ बिन कहाँ सुख पायें,
हाय रे मेरे प्रियतम मोहना,

ये नैना तुमसे उलझ गये, तुम धोका देके सुलझ गये,
ये नैना तुमसे उलझ गये, तुम धोका देके सुलझ गये,
हम कैसे, भी तुम जैसे, धोके न कर पायें,

हाय रे मेरे प्रियतम मोहना, तुझ बिन कहाँ सुख पायें,
हाय रे मेरे प्रियतम मोहना,

तूँ है तो दिल को चैन है, जो नहीं तो दिल बेचैन है,
तूँ है तो दिल को चैन है, जो नहीं तो दिल बेचैन है,
तुम आओ, जी समझाओ, हम कैसे सुकूँ पायें,

हाय रे मेरे प्रियतम मोहना, तुझ बिन कहाँ सुख पायें,
हाय रे मेरे प्रियतम मोहना,

तेरे चंचल नैना कहर ढहें, मेरे सुन्दर नैना नीर बहें,
तेरे चंचल नैना कहर ढहें, मेरे सुन्दर नैना नीर बहें,
अब तूँही, तो बतला दे, व्रज तजके कहाँ जायें,

हाय रे मेरे प्रियतम मोहना, तुझ बिन कहाँ सुख पायें,
हाय रे मेरे प्रियतम मोहना,

                 (गीत रचना- अशोक कुमार खरे)
श्रेणी
download bhajan lyrics (710 downloads)