स्वर्ग से भी ज्यादा प्यारा तेरा खाटू धाम है

स्वर्ग से भी ज्यादा प्यारा तेरा खाटू धाम है,
तेरा खाटू धाम बाबा तेरा खाटू धाम है,
मेरे जीने का सहारा तेरा खाटू धाम है,
स्वर्ग से भी ज्यादा प्यारा तेरा खाटू धाम है

मेरी सांसो में तुम ही मेरी धड़कन में तुम्ही,
चीर कलेजा देखो म्हारा तेरा खाटू धाम है,
स्वर्ग से भी ज्यादा प्यारा तेरा खाटू धाम है

कृष्ण से वरदान पा के परगटा कलयुग में तू श्याम,
भक्ति और शक्ति का द्वारा तेरा खाटू धाम है,
स्वर्ग से भी ज्यादा प्यारा तेरा खाटू धाम है

निर्बल को बल निर्धन को धन हो सहारा हारे का,
दीन दुखियो का गुजारा तेरा खाटू धाम है,
स्वर्ग से भी ज्यादा प्यारा तेरा खाटू धाम है

देवो में सिर मोर है तू कलयुग का अवतार है,
श्याम का संसार सारा तेरा खाटू धाम है,
स्वर्ग से भी ज्यादा प्यारा तेरा खाटू धाम है
download bhajan lyrics (783 downloads)