कुटिया राम आये देखो भीलनी के द्वारे

कुटिया राम आये देखो भीलनी के द्वारे,
कुटिया राम आये दसरथ राज दुलारे,

ओ भीलनी बैर तोड़े तोड़े खते मीठे सारे,
कुटिया राम आये देखो भीलनी के द्वारे,

बेर झूठे किते भीलनी चखी चखी सारे,
कुटिया राम आये देखो भीलनी के द्वारे,

भीलनी चरण धोते पाप कटाई गये सारे,
कुटिया राम आये देखो भीलनी के द्वारे,

बेर ता झूठे खड़े भीलनी दे राम जी ने सारे,
कुटिया राम आये देखो भीलनी के द्वारे,

राम ता प्रेम दे भूखे ताहि आये भीलनी दे द्वारे,
कुटिया राम आये देखो भीलनी के द्वारे,
श्रेणी
download bhajan lyrics (829 downloads)