सांवरिया जैसा कोई नहीं

सांवरिया जैसा कोई नहीं,
मेरे श्याम धनि सा कोई नहीं,
कोई ऐसा नहीं है मेरे श्याम जैसा कोई नहीं,
सांवरिया जैसा कोई नहीं,
मेरे श्याम धनि सा कोई नहीं,
कोई नहीं है कोई नहीं है कोई भी नहीं है

शरण इसकी जो आये ख़ुशी से झूम जाये,
डोर इस से बंधी हो उसे  फिर क्या कमी हो,
हारे का ये सहारा सजीला प्यारा प्यारा,
देखा देखा नहीं है इस के जैसा नहीं है,
तिहु लोक में ऐसा मोर नहीं,
सांवरिया जैसा कोई नहीं,
मेरे श्याम धनि सा कोई नहीं,

सुधि की ग्यारस प्यारी लाखो आते नर नारी,
झलक पाने को इस के भीड़ होती है भारी,
लेहरी कोई नहीं है इस के जैसा नहीं है दातार दयालु कोई नहीं,
सांवरिया जैसा कोई नहीं,
मेरे श्याम धनि सा कोई नहीं,
download bhajan lyrics (767 downloads)