सुन सँवारे सुन सरकार

सुन सँवारे सुन सरकार खुद से भी जयदा तुझसे करते है प्यार,
तू मेरा आधार तू मेरा संसार खुद से भी जयदा तुझसे करते है प्यार  

लगता है डर तू रूठ न जाये,
साथ तुम्हरा श्याम छूट न जाये,
दुनिया तो हर पल मुझको रुलाये,
बस तू सांवरिया मुझको हस्याए,
दिल की तू धड़कन आँखों का दीदार,
खुद से भी जयदा तुझसे करते है प्यार  

तूने किया जो भूल न पाउ कर्ज तुम्हारा श्याम कैसे चुकाऊ,
एहसासन तेरे श्याम कैसे गिनाऊ तेरे भरोसे अपना जीवन बिताऊ,
सपनो में भी तेरा करू दीदार,
खुद से भी जयदा तुझसे करते है प्यार  

नजरो से तेरा श्याम जादू चलना,
श्याम सखी को यु दीवाना बनाना,
भक्ति का रंग कहा ऐसा चढ़ाना,
भगतो पे तेरे श्याम झूमे जमाना,
काली शर्मा तुम से करे ये मनुहार,
खुद से भी जयदा तुझसे करते है प्यार  
श्रेणी
download bhajan lyrics (843 downloads)