जय बजरंग बलि हनुमान

जय बजरंग बलि हनुमान बोलो जय हनुमान,
श्री राम भक्त मंगल कारी संकट हरे गा सब मिल कर कर लो गुणगान,
बोलो जय हनुमान,
जय बजरंग बलि हनुमान बोलो जय हनुमान,

श्री राम भक्त मंगल कारी संकट हरे गा मिल कर सारे कर लो गुणगान,
बोलो सारे जय हनुमान,

जब जब संकट आये पुकारो जय जय हनुमान,
मिट जायगे पल में सब के दुःख दानव के नाम,
राम भक्त हनुमान की लीला अध्भुत जग में अपार,
दुखो की लंका पल में जला ते दुश्मन की हो हार,
शीश झुका के लेलो वरदान बोलो जय हनुमान,
श्री राम भक्त मंगल कारी ..........

इक हाथ में गधा लिये है
इक हाथ वरदानी सुन के नाम भाग जाते है अभिमानी अज्ञानी,
महावीर बजरंग बलि है अष्ट सिद्ध के दाता नव निधि का वर्धन जिसे दे वही सिद्ध हो जाता,
महावीर की महिमा अपार बोलो जय श्री राम,
श्री राम भक्त मंगल कारी संकटहारी  का मिल कर सारे कर लो गुणगान,

अंजनी सूत अतुलित बलदाम कहे देवता सारे,
जब भयभीत हो हनुमत नाम जपे देवता सारे,
राम प्रभु के काज सवारे लंका विजय करावे,
भगतो की श्री राम नाम की महिमा को बतलाये,
श्री राम भक्त का करलो ध्यान,
बोलो जय हनुमान,
download bhajan lyrics (704 downloads)