माँ मुझे अपने आँचल में छुपा ले,
गले से लगा ले कि और मेरा कोई नहीं,
माँ मुझे अपने आँचल में छुपा ले, गले से लगा ले कि और मेरा कोई नहीं,
फिर ना सताऊँगा कभी पास बुला ले, गले से लगा ले,
कि और मेरा कोई नहीं कि और मेरा कोई नहीं,
कि और मेरा कोई नहीं,
माँ मुझे अपने आँचल में छुपा ले गले से लगा ले, कि और मेरा कोई नहीं,
फिर ना सताऊँगा कभी पास बुला ले गले से लगा ले,
कि और मेरा कोई नहीं माँ,
कि और मेरा कोई नहीं मैया मेरी मैया प्यारी मेरी मैया....
भूल मेरी छोटी सी भूल जाओ माता,
भूल मेरी छोटी सी भूल जाओ माता,
ऐसे कोई अपनों से रूठ नहीं जाता,
भूल मेरी छोटी सी भूल जाओ माता,
भूल मेरी छोटी सी भूल जाओ माता,
ऐसे कोई अपनों से रूठ नहीं जाता,
रूठ गया हूँ मैं तू मुझको मना ले गले से लगा ले,
कि और मेरा कोई नहीं कि और मेरा कोई नहीं माँ,
कि और मेरा कोई नहीं.....
गोद में तेरी आज तक मैं पला हूँ,
गोद में तेरी आज तक मैं पला हूँ,
उँगली पकड़ के तेरी माता मैं चला हूँ,
गोद में तेरी आज तक मैं पला हूँ,
गोद में तेरी आज तक मैं पला हूँ,
उँगली पकड़ के तेरी मा मैं चला हूँ,
तेरे बिना मुझको अब कौन सम्भाले गले से लगा ले,
कि और मेरा कोई नहीं कि और मेरा कोई नहीं कि और मेरा कोई नहीं माँ.....